Home Cricket एशिया कप में विराट कोहली के स्थान पर इन 3 खिलाड़ियों को...

एशिया कप में विराट कोहली के स्थान पर इन 3 खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए टीम इंडिया में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान समय में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज खेल रही हैं और इसके बाद भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाना है, जहां पर भारतीय टीम तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर क्रिकेट सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है और अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली सीधे एशिया कप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, T20 और अब वनडे सीरीज में भी विराट कोहली रन बनाने में विफल रहे हैं। इसलिए जाहिर सी बात है कि अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि कब तक विराट कोहली को अपने पुराने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। वर्तमान समय में भारतीय टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे विराट कोहली का टीम में बना रहना भी मुश्किल होता जा रहा है।

3 ऐसे युवा खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2022 में विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है

1. ईशान किशन 

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लोकेश राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को भारतीय पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता रहा है। ईशान किशन पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। लेकिन जब भी किसी खिलाड़ी को वापसी करनी होती है तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इसलिए अगर एशिया कप में भारतीय टीम को विराट कोहली का विकल्प चाहिए तो ईशान किशन सबसे उपयुक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

2. सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 में विराट कोहली के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। शतकीय पारी के अलावा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन पूरी सीरीज में लाजवाब रहा था। इंडीज के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया है और अगर सूर्यकुमार यादव उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह भारतीय टीम के तैयारियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

3. दीपक हुड्डा

भारत के इंग्लैंड दौरे से एक और नया नाम निकल कर आ रहा है जोकि आगामी एशिया कप में विराट कोहली के स्थान पर टीम में अपनी जगह बना सकता है। हालांकि अब तक दीपक हुड्डा ने सिर्फ 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक 68.33 की औसत बरकरार रखी है। इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने Derbyshire के खिलाफ अभ्यास मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Mostbet espana: Apuesta en cualquier momento y lugar

Mostbet espana: Apuesta en cualquier momento y lugar

Attractive Mostbet Casino Bonuses 2024

Attractive Mostbet Casino Bonuses 2024

Мостбет: преимущества и недостатки

Мостбет: преимущества и недостатки

Mostbet: donde la emocion nunca termina

Mostbet: donde la emocion nunca termina

eCommerce SEO Company: Why Your Business Needs One to Thrive in 2024

The rise of online shopping has made it more crucial than ever for businesses to stand out in search engine results. Partnering...