Home Cricket Asia Cup 2022: कब खेला जायेगा भारत और पाकिस्तान का मैच, देखे...

Asia Cup 2022: कब खेला जायेगा भारत और पाकिस्तान का मैच, देखे पुरा शेड्यूल

Asia Cup 2022 Schedule: टी 20 विश्व कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप को अब बहुत ही कम समय बचा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाना तय है। एशिया कप में भारतीय टीम समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

इन छह टीमों में भारतपाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों का टूर्नामेंट में हिस्सा लेना तय है, वहीं हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई में से कोई एक टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी और इसका निर्धारण क्वालीफायर राउंड से होगा। एशिया कप 2022 का आयोजन पहले श्रीलंका में किया जाना था, लेकिन घरेलू समस्याओं के चलते इसे यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया।

एशिया कप में सबसे सफल है भारतीय टीम

एशिया कप के इतिहास में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम सबसे सफल टीम रही हैं और अब तक भारतीय टीम 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं इस साल होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम लगातार तीसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरने वाली है। भारतीय टीम के बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 बार और पाकिस्तान टीम ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है।

एशिया कप 2022 शेड्यूल, Asia Cup 2022 Schedule

दिनांकग्रुपमैचस्थानसमय
Aug-27बीश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Aug-28भारत बनाम पाकिस्तानदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Aug-30बीबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 7:30 pm
Aug-31भारत बनाम टीबीसीदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-01बीश्रीलंका बनाम बांग्लादेशदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
 Sept-02पाकिस्तान बनाम टीबीसीशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 7:30 pm
Sep-03सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 1 (बी1 बनाम बी2)शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह 7:30 pm
Sep-04सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 2 (ए1 बनाम ए2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-06सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 3 (ए1 बनाम बी1)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-07सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 4 (ए2 बनाम बी2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-08सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 5 (ए1 बनाम बी2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-09सुपर फॉरसुपर फॉर, मैच 6 (बी1 बनाम ए2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm
Sep-11फाइनलफाइनलदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 pm

एशिया कप में कब होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

क्रिकेट जगत में दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप में हमेशा से ही बहुत ही महत्वपूर्ण और रोमांचक रहता है और इस साल भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में कुल 3 बार एक दूसरे के आमने सामने आ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा।

इस लीग मैच के अलावा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर फॉर स्टेज में भी हो सकता है। इतना ही नहीं अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है तो एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम में विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होकर क्रिकेट फैंस को एक अलग ही अनुभव दे सकती हैं।

एशिया कप 2022 में शामिल होने वाली सभी टीमें इस प्रकार हैं: एशिया कप 2022 के लिए सिर्फ भारत सुर पाकिस्तान टीमों की घोषणा की गयी है। जब अन्य टीमें  घोषित की जाएगी तो इस आर्टिकल को उपडेट कर दिया जायेगा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(WK), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Unlocking potential: Tips to choose a qualified exhibition stand builder

The artistic approach of designing an exhibition stand is a demanding matter. A lot of business owners and marketing executives like the...

A Touch of Nature for Every Occasion

In today's fast-paced world, it's easy to overlook the simple pleasures that bring joy to our lives. One such pleasure is the...

What are the best exhibition design styles to make the most of your exhibition in Italy

Design and Construction of the most sophisticated exhibition stands for every industry, realization capacity for advanced solutions. Find an exhibition builder for...

The Best Flowers to Express Love This Mother’s Day

Mother’s Day is a special occasion dedicated to celebrating and honoring the mother figures in our lives. Whether she’s a nurturing mother,...

Coil Packing and Wrapping Machine —- All in One Packaging Solution

Coil packing machine,coil wrapping machine improve your coil packaging, letting you pack your coil according to your needs and preferred customized solutions....