आखिर क्यों ख़राब फॉर्म के बावजूद लोकेश राहुल पर मेहरबान हैं बीसीसीआई, न्यूजीलैंड दौरे पर भी मिली टीम में जगह
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का कल चयन हुआ था
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और इस दौरे को खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम की घोषण कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम का चयन किया गया उसमें एक बार फिर से टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया गया है।

सोमवार को इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का जो चयन होना था उसके पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि केएल राहुल को उनके हालिया फॉर्म के कारण से उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा। लेकिन इन सभी अटकलों को गलत साबित करते हुए बीसीसीआई ने केएल राहुल को टीम में मौका दे दिया है।

कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो भारत के लिए एक या दो नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं। केएल राहुल वैसे बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो मौजूदा भारतीय टीम में एक शानदार तकनीक वाले बल्लेबाज हैं।

लेकिन पिछले कुछ मैचों में केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह से खामोश पड़ा है जो एक अदद अच्छी पारी खेलने को तरस रहा है। ऐसे में उन्हें इन दोनों दौरे से बाहर कर घरेलू सीजन के लिए भेजे जाने की उम्मीद थी लेकिन लगता है केएल राहुल पर बीसीसीआई कुछ ज्यादा ही मेहरबान है जो लगातार फ्लॉप होने के बाद भी मौके पर मौका दे रही है।