WWE SuperShowDown: मैच के बाद द अंडरटेकर ने दिया ट्रिपल एच को धोखा, किया जानलेवा हमला
WWE सुपर शो-डाउन के मेन इवेन्ट द अंडरटेकर और ट्रिपल एच का मैच हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए WWE सुपर शो-डाउन के मेन इवेन्ट द अंडरटेकर और ट्रिपल एच का सामना नो डिसक़्वालीफिकेशन मैच में हुआ। इस मैच में द अंडरटेकर के कार्नर पर केन और
शॉन माइकल्स ट्रिपल एच के कार्नर पर मौजूद थे।
अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच उम्मीद के मुताबिक शानदार मैच हुआ। मैच में दोनो सुपरस्टार्स ने मूव के साथ-साथ हथियारों का भी प्रयोग किया। इसके अलावा दोनो सुपरस्टार्स के कार्नर पर मौजद उनके साथियो ने भी उनकी भरपूर मदद की।

मैच के अंत मे शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर को सुपर किक मारी और इसके बाद ट्रिपल एच ने पैडिग्री मार कर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के बाद ट्रिपल एच कभी भावुक नजर आए और उन्होंने अंडरटेकर कि तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। अंडरटेकर ने ट्रिपल एच से हाथ मिलाया और इसके बाद सभी सुपरस्टार्स गले मिले और दर्शको का अभिवादन कर रहे थे।

लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे मे किसी ने सोचा नही था। अंडरटेकर ट्रिपल एच पर हमला कर टूंबस्टोन पाइलड्राइवर लगा देते है। इसके बाद केन और अंडरटेकर अंडरटेकर मिलकर शॉन माइकल्स पर हमला कर उन्हें रिंग के बाहर कर देते है और एनाउंस टेबल पर उन्हें चोकस्लैम मारते है। इसी के साथ इस शानदार इवेन्ट का अंत होता है।