रोमन रेंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत कर डीन एम्ब्रोज की बराबरी की
आज हुए Raw मे रोमन रेंस ने द मिज को हरा कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की इसी के साथ वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए है
आज हुए राॅ के मेन इवेंट मे रोमन रेंस ने द मिज को को टाइटल मैच मे हरा कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम की। इसी जीत के साथ रोमन रेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए है। रोमन रेंस से पहले यह कारनामा केवल आठ सुपरस्टार ही किया है और रोमन रेंस ऐसा करने वाले नौवे सुपरस्टार बने।

रोमन रेंस से पहले ये कारनामा द मिज, क्रिस जैरिको, एडी गुरेरो, कर्ट एंगल, डेनियल ब्रायन, ऐज,बिग शो और रोमन रेंस के पार्टनर डीन एम्ब्रोज कर चुके है।
ग्रैंड स्लैम चैंपियन का मतलब होता है कि जो भी सुपरस्टार अपने टाइम के सभी चैंपियनशिप को एक न एक बार जरुर जीते।
रोमन रेंस ने WWE मे सबसे पहले मई 2013 मे टैग टीम चैम्पियनशिप सैथ राॅलिन्स के साथ जीती थी उसके बाद सर्वाइवर सीरीज 2015 मे पहली बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप जीती थी हांलाकि वो ये टाइटल केवल 5 मिनट ही अपने पास रख सके थे wwe वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप हारने के कुछ हफ्तो बाद रोमन रेंस ने फिर से इसी टाइटल को जीता और राॅयल रम्बल 2016 मे उसे हार गए और फिर रैसलमेनिया 32 मे ट्रिपल एच को हरा कर तीसरी बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप को अपने नाम किया। उसके बाद 2016 मे क्लैश आॅफ चैम्पियन पीपीवी मे रूसेव को हरा कर यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप जीती और आज द मिज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मे हरा कर WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गये है।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने को लेकर रोमन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की”मुझे अच्छा लग रहा हैं। मैंने ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया हैं।कुछ महीने से अच्छा नहीं हो रहा था मेरे साथ, मै अपनी जीत का श्रेय अपने फैमली और अपने पार्टनर को देना चाहूगा बिना इनके सपोर्ट के शायद ये मुमकिन नहीं था। मुझे पता है कि आगे मेरे पास और चैलेंज आएंगे लेकिन मैं सभी चैलेंज लिए भी तैयार हूं।”
EXCLUSIVE: "This just goes to show that if you're passionate about something…you can make it happen!" – @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/YnaUhAicnt
— WWE (@WWE) November 21, 2017
अगर बात की जाए शील्ड की तो डीन एम्ब्रोज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले शील्ड के पहले सदस्य है इसी वर्ष समरस्लैम पीपीवी मे टैग टीम चैम्पियनशिप जीत कर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने और आज रोमन रेंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीत कर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले शील्ड के दूसरे सदस्य बने। शील्ड आखरी सदस्य अब तक WWE चैम्पियनशिप,यूएस चैम्पियनशिप और टैग टीम चैम्पियनशिप जीतने मे कामयाब हुए है लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने मे सफल नही हुए है जिस कारण वह अभी तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नही बन सके।