WWE RAW रिजल्ट्स 30 जनवरी 2018, जाॅन सीना VS फिन बैलर और दो चैम्पियनशिप मैच
आज राॅ मे दो चैम्पियनशिप मैच और तीन एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई मैच देखने को मिले।
आज हुए राॅ की शुरूआत राॅ कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने की, स्टेफनी ने राॅ मे सभी का स्वागत किया और कहा पिछले कुछ दिन WWE के लिए बहुत अच्छे रहे, पिछले हफ्ते हमने राॅ की 25वी सालगिरह मनाई और कल रात हमने पहला विमेन्स राॅयल रम्बल मैच देखा जहा कई लैजेंड और हाल आॅफ फेमर ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद स्टेफनी ने बताया की रोंडा राउजी नयी WWE सुपरस्टार है। उसके बाद स्टेफनी मैकमैन ने विमेंस रॉयल रम्बल की विजेता असुका को बुलाती है।

स्टेफनी ने असुका को राॅयल रम्बल की जीत की बधाई दी और पूछा रैसलमेनिया में तुम किसको चैलेंज करना चाहती हों?और इससे पहले तुम कुछ कहो मै बता दू राॅ विमेन्स चैम्पियन एलेक्सा ब्लिस WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर मे अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी।
इसके बाद असुका कहती है मै रैसलमेनिया मे चैम्पियन बनूगी क्योकि कोई भी असुका के लिए तैयार नही है इसके बाद यहा साशा बैंक्स आ जाती है कहती है मै तैयार हू असुका के लिए आज रात, और स्टेफनी इनके बीच आज रात के लिए मै की घोषणा कर देती है।
यह भी देखे: राॅयल रम्बल मे शेमस को एलिमिनेट कर हीथ स्लेटर ने अपने नाम दर्ज किया बडा रिकार्ड
उसके बाद राॅ इस प्रकार रही
एलिमिनेशन चैंबर क्वालिफाई लास्ट मैच स्टैंडिंग मैच: केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

इस मैच यह शर्त थी कि जीतने वाला सुपरस्टार क्वालिफाय कर लेगा एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए। इस मैच मे ज्यादा समय तक स्ट्रोमैन ही केन पर हावी रहे और मैच के अन्त मे स्ट्रोमैन ने अनाउंसर्स टेबल को केन के ऊपर पटक जिस वजह से केन चोटिल हो गए, रैफरी ने मैच रोक दिया और स्ट्रोमन जीत गए। मैच के बाद केन को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
परिणाम- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को हराकर एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया।
एलिमिनेशन चैंबर क्वालिफाई सिंगल्स मैच: इलायस vs मैट हार्डी

परिणाम- इलायस ने हार्डी को हराकर एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच: रोमन रेंस VS द मिज (C)

इस मैच के दौरान रिंग साइड पर कर्टिस एक्सल और बो डैलस मौजूद थे जो की बीच-बीच मे मैच मे दखल दे रहे थे और मैच के अन्त मे इसी दखल का फायदा उठाकर द मिज ने रोमन रेंस को रोल कर पिन कर लिया और सफलतापूर्वक चैंपियनशिप रिटेन कर ली।
परिणाम- द मिज ने रोमन रेंस को हराया।
टैग टीम मैच: द रिवाइवल vs हीथ स्लेटर और राइनो
.@Rhyno313 just got SHATTERED as #TheRevival picks up the victory on #RAW! @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE @HeathSlaterOMRB pic.twitter.com/Ec9gRYxeu8
— WWE (@WWE) January 30, 2018
परिणाम- रिवाइवल ने हीथ स्लेटर और राइनो को हराया।
सिंगल्स मैच: असुका vs साशा बैंक्स

इस मैच मे दोनो ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। साशा बैंक्स ने जम कर असुका का मुकाबला किया लेकिन अन्त मे सबमीशन के जरिए जीत असुका की हुई।
राॅ टैग टीम चैम्पियनशिप मैच: अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील Vs सिजारो और शेमस (C)

परिणाम- सिजारो और शेमस ने चैम्पियनशिप रिटेन की।
एलिमिनेशन चैंबर क्वालिफाई सिंगल्स मैच फिन बैलर vs जॉन सीना

इस मैच मे फिन बैलर के रिंग साइड पर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन मौजूद थे, दोनो ही सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, मै के अन्त मे जाॅन सीना टाॅप रोप से फिन को एए देकर मैच अपने नाम किया।
परिणाम- जाॅन सीना ने फिन बैलर को हराकर एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी देखे: विडियो: राॅयल रम्बल के आॅफ एयर होने के बाद क्या हुआ?