WWE नो मर्सी 2017 अपडेटेड मैच कार्ड, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और अन्य मैच
WWE नो मर्सी में 5 टाइटल मैच समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे
आज WWE ने Raw का एक शानदार एपिसोड आयोजित किया और इस एपिसोड में एक बार फिर ब्रोन स्ट्रोमन का दबदबा देखने को मिला। इसके अलावा आज हुए Raw में पूर्व रॉ वुमंस चैंपियन बेली ने भी वापसी की और बेली की वापसी होते ही रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया कि नो मर्सी में वुमन्स चैंपियनशिप के लिए फीटल फोर वे की जगह फेटल फाइव वे मैच होगा और इस मैच में अलिसा ब्लिस का सामना बेली, साशा बैंक्स, निया जेक्स और एमा से होगा।
इस मैच के अलावा आज हुए WWE रॉ के मेन इवेंट में जेसन जोर्डन 6 मेन्स मैच नंबर वन कंटेंडर मैच जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नम्बर वन कंटेंडर बन गए और अब नो मर्सी में द मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जेसन जोर्डन के खिलाफ डिपेंड करते नजर आयंगे।
WWE No Mercy फुल मैच कार्ड
यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: ब्रॉक लेसनर(c) vs ब्रॉन स्ट्रॉमन
सिंगल मैच: जॉन सीना vs रोमन रेन्स
सिंगल मैच: ब्रे वायट vs फिन बेलोर
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच: द मिज़(c) vs जेसन जोर्डन
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच: डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिन्स(c) vs सिजारो- शेमस
रॉ वुमन्स चैंपियनशिप मैच: अलिसा ब्लिस(c) vs बेली vs साशा बैंक्स vs निया जेक्स vs एमा
क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच: नेविल (c) vs एन्जो एमोरे