WWE लाइव इवेंट रिजल्टस, इवांसविले, 6 मैन टैग टीम मैच
इस लाइव शो के मेन इवेंट मे शानदार सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।
कल WWE ने इवांसविले, इंडियाना मे राॅ ब्रांड के लाइव इवेंट का अयोजन किया। इस लाइव इवेंट मे लगभग राॅ के सभी बढे सुपरस्टार नजर आए। शो कि शुरूआत 8 मैन टैग टीम मैच से हुई और मेन इवेंट मे एक शानदार सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला जहा रोमन रेंस,सैथ राॅलिन्स और जेसन जॉर्डन का सामना द बार और समोआ जो से हुआ।
WWE लाइव इवेंट रिजल्टस, इवांसविले
1 – 8 मैन टैग टीम मैच: अपोलो क्रूज, गोल्डस्ट, रायनो
और हीथ स्लेटर VS द मिजटूराज, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन
परिणाम- इसमैच मे जीत टीम रायनो कि हुई।
2 – ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच: साशा बैंक्स, बेली VS एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स VS मैन्डी रोज और सोन्या डेविल
परिणाम- इस मैच मे जीत बेली और साशा बैंक्स कि हुई।
3 – सिंगल्स मैच: असुका vs एलिसिया फॉक्स
परिणाम- असुका ने एलिसिया फॉक्स को हराया।
4 – क्रूज़वेट चैम्पियनशिप मैच: सेड्रिक एलेक्जेंडर VS एंजो अमोरे (c)
परिणाम- एंजो ने सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।
5 – एलियास, केन और ब्राॅन स्ट्रोमन का सैगमेंट
एलियास यहा गाना गा रहे थे तभी केन आ जाते है और एलियास को चोकस्लैम मार देते है उसके बाद यहा ब्राॅन स्ट्रोमन आ जाते है और केन पर हमला कर देते है और अन्त मे केन को टेबल पर रनिंग पावरस्लैम मार देते है।
6 – सिंगल्स मैच: ब्रोकेन मैट हार्डी VS ब्रे वायट
परिणाम – मैट हार्डी ने वायट को हराया।
7 – मेन इवेंट: सिक्स मैन टैग टीम मैच: रोमन रेंस, सैथ राॅलिन्स और जेसन जॉर्डन vs सिजारो-शेमस और समोआ जो
परिणाम- इस शानदार मैच मे जीत रोमन रेंस, सैथ राॅलिन्स और जेसन जॉर्डन कि हुई।
Again from @friel_aaron I told you're a big fan of #RomanReigns #WWEEVANSVILLE @WWERomanReigns pic.twitter.com/0fM2QtwudD
— RobeAmy_1With U Forever💝 (@RobeAmy_1) January 6, 2018
Just saw Kane get put through a table #WWEEvansville pic.twitter.com/np5cXaYluI
— JBH (@JBH20749254) January 6, 2018
See Also– WWE राॅयल रम्बल के सभी विजेता और उपविजेता की सूची(1988 से 2017 तक)