WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2018 में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती
कई सुपरस्टार ने साल 2018 में अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती।
साल 2018 को खत्म होने बस 1 माह का समय रह गया है। 2018 में कई सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है आइये जानते है ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में।
1 – बॉबी रूड (यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप)

बॉबी रूड ने अगस्त 2017 में स्मैकडाउन में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इस साल 16 जनवरी को स्मैकडाउन के एपिसोड में जिन्दर महल को हराकर अपनी पहली मेन रोस्टर चैंपियनशिप जीती।
2 – AOP (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

NXT की सबसे सफल टीमो में से एक AOP ने रैसलमेनिया 34 की अगली रात RAW में डेब्यू किया था और 5 नंवबर को RAW के एपिसोड में सैथ रॉलिन्स को हराकर पहली चैंपिनशिप जीती।
3 – नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

नाया जैक्स ने मेन रोस्टर में डेब्यू के लंबे समय बाद रैसलमेनिया 34 में एलेक्सा ब्लिस्स को हराकर रॉ विमेंस टाइटल के रूप में अपना पहला मेन रोस्टर खिताब जीता।