WWE फास्टलेन 2021 इस साल के रोड टू रेसलमेनिया का आखरी पेपर व्यू इवेंट है। WWE का यह पेपर व्यू हमेशा से रोड टू रेसलमेनिया का हिस्सा रहा है और लगभग 2 साल बाद इस पीपीवी की वापसी हो रही है।
चूकि यह रोड टू रेसलमेनिया का आखरी पीपीवी है तो इसमे होने वाले सभी मैच रेसलमेनिया 37 के मैचो की नींव रखेंगे। इसका मतलब साफ है कि इसमे होने वाले सभी मैच काफी अहम होंगे और टॉप सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा होंगे।
WWE फास्टलेन 2021 को होने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन WWE ने इस शो को शानदार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। WWE ने इस शो के लिए अब तक दो बड़े मुकाबलो का ऐलान कर दिया है और आने वाले विकिली शो (रॉ और स्मैकडाउन) में अन्य मैचों की भी घोषणा की जाएगी।
WWE फास्टलेन 2021 के लिए अब तक ऐलान हुए मैच
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: रोमन रेन्स (C) बनाम डैनियल ब्रायन।
2- महिला टैग टीम चैंपियनशिप मैच – निया जैक्स और शायना बेज़लर (C) बनाम बियांका बेलैर और साशा बैंक्स।