WWE के अगले पेपर व्यू फास्टलेन मे 14 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन इंटरजेंडर मैच मे पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सामना करेंगे। इस मैच का ऐलान इस हफ्ते हुए रॉ के बाद किया गया है।
दिसम्बर मे हुए TLC पीपीवी मे रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराया था। इसके बाद से एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के साथ यह कहानी को आगे बढ़ा रही हैं जहा ब्लिस लगातार ऑर्टन के मैचो मे दखल दे रही है।
THIS SUNDAY at #WWEFastlane @RandyOrton will go one-on-one with @AlexaBliss_WWE!https://t.co/QTdrehuzvj
— WWE (@WWE) March 16, 2021
इस हफ्ते रॉ मे एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि अगर रैंडी ऑर्टन उन्हें अपने लाइफ से बाहर करना चाहते है तो उन्हें यह करना होगा और फास्टलेन मे तुम्हारे पास यह करने का मौका होगा। इसके बाद ऑर्टन बैकस्टेज इंटरव्यू देते दिखे जहा उन्होंने इस बारे मे बात करते हुए कहा कि वह ब्लिस को अपनी लाइफ से बाहर कर देगे।
इसके कुछ समय बाद ही WWE आधिकारिक रूप से फास्टलेन पीपीवी के लिए एलेक्सा ब्लिस बनाम रैंडी ऑर्टन के मैच की घोषणा कर दी।
WWE फास्टलेन 2021 इस साल के रोड टू रेसलमेनिया का आखरी पेपर व्यू इवेंट है। WWE का यह पेपर व्यू हमेशा से रोड टू रेसलमेनिया का हिस्सा रहा है और लगभग 2 साल बाद इस पीपीवी की वापसी हो रही है। इस साल यह 21 मार्च (भारत मे 22 मार्च) को आयोजित होगा।